Biggest run chase of IPL 2024

आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा रन चेस रहा लखनऊ के नाम, इस खिलाडी ने चमकाई लखनऊ की किस्मत।

आईपीएल 2024 का 39 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान के.एल. राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही, टीम के सीनियर खिलाडी और अभी तक आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे 3 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हो गए और इस मैच भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।

वही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 60 गेंदों में ही 108 रनो की पारी खेली और इनका साथ दिया धाकड़ बल्लेबाज़ जो चौके कम और छक्के अधिक लगाते है इन्होने 27 गेंदों में 66 रनो की तूफानी पारी खेली, जिसके बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बन पाया।

210 रनो का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जेंट्स की शुरुवात भी ख़राब रही ओपनर क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए और कप्तान के.एल. राहुल ने कुछ खास कमाल नहीं किया और 14 गेंद खेलकर 16 रन बनाकर आउट हो गए। वन डाउन आये मार्कस स्टॉइनिस ने ऐसे बल्लेबाज़ी की टीम को जीता कर ही माने। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जेंट्स की डूबती नैया को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी 70 रनों की साझेदारी की। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन की शानदार पारी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल से बाहर हो गयी है।

मार्कस स्टॉयनिस ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। इन्होने मात्र 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रनों की आतिशी पारी खेली। इस रन के साथ ही आईपीएल में सफल रन चेस करते हुए व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया और आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा रन चेस रहा लखनऊ के नाम मार्कस स्टॉयनिस की तूफानी पारी के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

नीचे की वीडियो देखे जिसमे एक लखनऊ सुपर जेंट्स का एक फेन चेन्नई सुपर किंग्स के फेन के बीच में जीत की खुशियां मन रहा है –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *