500th six of IPL 2024

जाने आईपीएल 2024 का 500 वां छक्का किसके नाम

आईपीएल 2024 में हर दिन नए-नए रोमांच देखने को मिल रहे है, अभी तक आईपीएल 2024 में मात्र 30 मैचों में ही सबसे जल्दी छक्कों के 500 के आंकड़े को छू लिया है (500th six of IPL 2024)।

आईपीएल 2024 का 30 वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्राविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आतिशी पारी खेली, इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने अपनी क्लास लगायी, फिर मारक्रम ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ो को राहत की सांसे नहीं लेने दिया और अंत में अब्दुल समद ने अंत में मैदान के चारो कोनो में छक्के लगाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 287 रनो के अभेद लक्ष्य तक पंहुचा दिया।

287 रनो के अभेद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की जिसमे फाफ डुप्लेसी ने 28 गेंदों में 62 और कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाज़ी मात्र 35 गेंदों में 83 रन बना डाले लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी और यह मैच 25 रनो से हार गयी।

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे :-

  1. सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्राविस हेड मैदान के चारो ओर चौको छक्कों की बरसात कर दी और मात्र 39 गेंदों में 8 छक्कों और 9 चौकों की मदद से शतक लगाया और 102 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। ये आईपीएल 2024 का सबसे तेज़ शतक है।
  2. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाये गए सवार्धिक रनो के अपने ही पुराना रिकॉर्ड 277 रनो को तोड़ते हुए 287 रन बनाये।
  3. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक 22 छक्के लगाए।
  4. सनराइजर्स हैदराबाद के विष्फोटक बल्लेबाज़ हेनरिच क्लासेन आईपीएल 2024 का सबसे लम्बा छक्का 106 मीटर लगाया, जिसे दिनेश कार्तिक ने इसी मैच में तोड़ते हुए 109 मीटर का लम्बा छक्का लगा दिया।
  5. दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे अधिक 549 रन बनाये है।
  6. हेनरिच क्लासेन आईपीएल 2024 का 500 वां छक्का लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *