IPL 2024 me sabse tez shatak kiske balle se aaya

आईपीएल 2024 में सबसे तेज़ शतक किसके बल्ले से आया ?

IPL 2024 me sabse tez shatak kiske balle se aaya” हम बात करे शतकों की तो ये बल्लेबाज़ के लिए बड़े गर्व की बात होती है, पर सवाल अधिकतर यही रहता है की टी-20 में किसने शतक लगाया और वह भी सबसे तेज़, क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता है।

आईपीएल 2024 का 30 वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्राविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आतिशी पारी खेली, इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने अपनी क्लास लगायी, फिर मारक्रम ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ो को राहत की सांसे नहीं लेने दिया और अंत में अब्दुल समद ने अंत में मैदान के चारो कोनो में छक्के लगाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 287 रनो के अभेद लक्ष्य तक पंहुचा दिया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्राविस हेड मैदान के चारो ओर चौको छक्कों की बरसात कर दी और मात्र 39 गेंदों में 8 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 101 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली, जिसके लिए इन्हे मेन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

www.jiocinema.com

बात करें आईपीएल की तो आईपीएल में अभी तक सबसे तेज़ शतक यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम सबसे तेज़ शतक है, इन्होने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से खलेते हुए पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध मात्र 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था और इस मैच में इन्होने मात्र 66 गेंदों में 175 रन बना डाले, जो की टी-20 में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाये जाने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस शतक के साथ ही क्रिस गेल ने एंड्रयू साइमंड्स के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *