How RCB can still reach the semi-finals

लगातार 6वीं हार से कोहली हुए मायूस , लेकिन ये समीकरण RCB को अब भी पंहुचा सकता है सेमी फाइनल में 

आईपीएल 2024 में कुल 31 मैच हो गए है और फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 मैच खेले है, जिसमे से 6 मैच में RCB को हार का सामना करना पड़ा है, जिस कारण से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। अपने 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली करारी हार से फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली काफी मायूस हो गए है।

16/04/2024 तक की स्थिति में पॉइंट टेबल –

क्रमांकटीममैचजीतहारटाईपॉइंट्सनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स7610120.677
2कोलकाता नाइट राइडर्स642081.399
3चेन्नई सुपर किंग्स642080.726
4सनराइजर्स हैदराबाद642080.502
5लखनऊ सुपर जाइंट्स633060.038
6गुजरात टाइटंस63306-0.637
7पंजाब किंग्स62404-0.218
8मुंबई इंडियंस62404-0.234
9दिल्ली कैपिटल्स62404-0.975
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु71602-1.185

पॉइंट टेबल में राजस्थान की टीम 6 जीत के साथ सबसे ऊपर है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 हार के साथ सबसे नीचे है, साथ ही इनका नेट रन रेट अन्य टीमों की तुलना में बेहद खराब है, लेकिन अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम सेमीफइनल तक पहुंच सकती है, इसके लिए इनके बचे सभी 7 मैचों को जीतना होगा और वो भी बेहतर रन रेट के साथ तभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के सेमीफइनल तक पहुंच सकती है।

आइये जानते है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सेमीफइनल तक पहुंचने के लिए किन चीज़ो का विशेष ध्यान रखना होगा –

  • शेष बचे सभी मैचों को हर हाल में जीतना होगा।
  • अभी तक विराट को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज़ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, शीर्ष क्रम और मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ों को साझेदारी बनानी होगी और विराट पर निर्भरता कम करनी होगी, सभी बल्लेबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  • मुख्य गेंदबाज़ों को इकोनॉमी सुधारते हुए विकेट चटकाने होंगे साथ ही अन्य गेंदबाज़ो के अधिक रन न देते हुए विकेट लेना पड़ेगा, विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को प्लेऑफ में ही आउट करना होगा।

इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के सेमीफइनल तक पहुंच सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले भी वर्ष 2009 और 2011 के आईपीएल में शुरुवात के मैच हार गयी थी, फिर कमबैक करके दोनों सत्र के फाइनल तक पहुंची थी, इनको ये कमाल अब फिर करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *