Fours and sixes hit in every corner of this IPL match field

इस मैच की हर इनिंग में लगी छक्कों की झड़ी, 2 बल्लेबाज़ों ने भी लगाया शानदार शतक।  

आईपीएल के इस 31 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। कोलकाता नाईट राइडर्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के खोकर 223 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया, जिसमे सुनील नारायण ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 56 गेंदों में 6 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 109 रन बनाये, सुनील नारायण का आईपीएल में इनका पहला शतक था। 223 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच आखिरी गेंद तक ले गयी और 2 विकेट से यह मैच जीत गयी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को उसी के घर में हरा दिया।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने कोलकाता नाईट राइडर्स के 223 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा अंतिम ओवर के आखिर गेंद तक किया और 60 गेंदों में 6 छक्कों और 9 चौको की मदद से 107 रन बनाये, इस शतक के साथ ही जोस बटलर जीते हुए टी-20 मुकाबले में 7 शतक हो गए है, इन्होने क्रिस गेल के आईपीएल में लगाए गए 6 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, साथ ही आईपीएल में सबसे जायदा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए, ये विराट कोहली से मात्र 1 शतक पीछे है।

बात करे इस मैच की हर इनिंग में लगी छक्कों की झड़ी तो, इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 9 छक्के और 24 चौके लगाए और राजस्थान रॉयल्स ने 12 छक्के और 20 चौके लगाए। इस तरह से दोनों टीमें संयुक्त रूप से कुल 21 छक्के और 44 चौके मैदान के हर कोने में लगाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *