Why was Maxwell out of RCB

RCB से बाहर हुए मैक्सवेल, ये वजह थी उनके टीम से बाहर होने की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वर्तमान में IPL 2024 से ब्रेक ले लिया है, वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए में भी मैच का हिस्सा नहीं रहे, इस बारे में उन्होंने खुद ही बताया की वे पिछले 6 महीने से अत्यधिक मैच खेलने के कारण शाररिक और मानसिक रूप से थकान महसूस कर रहे है और इस कारण से ही कुछ समय के IPL 2024 से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने आगे कहा की मैंने इस बारे में कप्तान फाफ डुप्लेसी और टीम प्रबंधन से बात की के मेरी वजह से मुझे और मेरी टीम को नुकसान हो रहा है, जिस कारण से किसी अन्य खिलाडी को मौका मिलना चाहिए, फिलहाल अन्य खिलाडी मुझसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते है।

गौरतलब है की ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 की 6 परियों में मात्र 32 रन ही बना सके है मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में कुल छह मैच खेले है, जिसमें उनका स्कोर 0, 3, 28, 0, 1 और 0 रन रहा है. इनमे से 3 मैचों में उनका खाता भी नहीं खुल सका है।

आईपीएल 2024 का 30 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया, यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिना मैक्सवेल के ही खेले, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्राविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आतिशी पारी खेली, इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने अपनी क्लास लगायी, फिर मारक्रम ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ो को राहत की सांसे नहीं लेने दिया और अंत में अब्दुल समद ने अंत में मैदान के चारो कोनो में छक्के लगाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 287 रनो के अभेद लक्ष्य तक पंहुचा दिया।

287 रनो के अभेद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की जिसमे फाफ डुप्लेसी ने 28 गेंदों में 62 और कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाज़ी मात्र 35 गेंदों में 83 रन बना डाले लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी और यह मैच 25 रनो से हार गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *